झारखण्ड/गुमला- गुमला-में सोमवार को अहले सुबह से ही छठ घाटों की ओर जनसैलाब उमड़ पड़ा और उदीयमान सूर्य देव को छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अपने अराध्य देव सूर्य भगवान को इस मौके पर अर्ध्य देकर अपनी-अपनी मनोकामनाएं पूर्ण हो सूर्य देव से प्रार्थना की इसके साथ ही छठ व्रतियों द्वारा सूर्य की उपासना और आराधना में लीन हो कर रखा गया 36घंटे का उपवास का समापन किया गया एवं मौके पर गुमला मुख्यालय के सिसई रोड़ सहित मुरली बगीचा एवं मत्स्य विभाग के छठ तालाब एवं नागफेनी के कोयल नदी छठ पूजा पर को लेकर पूजा समितियों द्वारा आकर्षक ढंग से लाइट व्यवस्था जहां की गई थी वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले भर में व्यापक रूप से पुलिस बलों को तैनात किया गया था और छठ घाटों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। वहीं मत्स्य विभाग के छठ तालाब में भारतीय नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति एवं सिसई रोड़ पर बिशाल क्लब द्वारा यह व्यवस्था की गई वहीं नागफेनी कोयल नदी छठ घाटों पर समाजिक कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल द्वारा लाइट व्यवस्था साफ-सफाई सहित भजन कीर्तन की व्यवस्था हर साल की भांति की गई थी। यहां बताते चलें कि चार दिनों तक लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर शुक्रवार को नहाय-खाय शनिवार को खरना प्रसाद एवं तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर चौथे दिन सोमवार को उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा हर्षोल्लास से मनाया गया।