प्रशासनिक पदाधिकारी रहे नदारद पूजा समिति ने कराया छठ घाट निर्माण

0
333

झारखण्ड/गुमला- चैनपुर मुख्यालय के नेम निष्ठा का महापर्व छठ को लेकर चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रो में काफी उत्साह है। चार दिवसीय महापर्व का पहला दिन शुक्रवार को विधि विधान के साथ नहाय खाय का अनुष्ठान आरंभ हुआ सैकड़ों छठवर्ती शुक्रवार को स्थानीय जलाशयों में स्नान ध्यान कर पूजा अनुष्ठान कर कद्दू भात बनाकर भगवान को भोग कराया तत्पश्चात लोगों के बीच कद्दू भात प्रसाद का वितरण किया । कल शनिवार को संध्या में छठवर्ती खरना पूजा कर भगवान भुवन सहित देवी देवताओं को वैदिक विधि विधान से भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा ।इधर प्रखंड के विभिन्न तालाबों और नदी किनारे घाटों को लोगों ने साफ सफाई की सामाजिक संगठन छठ पूजा तालाबों के घाट एवम इसके किनारे को पूरी तरह सफाई कराया है चैनपुर स्थित सफी नदी न में क्षेत्र के लगभग 50 छठवर्ती छठ पूजा का अनुष्ठान करते हैं लेकिन विडंबना है कि छठ घाट की साफ सफाई एवं विधि व्यवस्था को लेकर कोई भी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने रूचि नहीं दिखाई इस वर्ष सामाजिक संगठन केन्द्रीय दुर्गा पुजा तथा बजरंग दल के बैनर तले हुवी हैं चैनपुर से लगभग 2 किलोमीटर स्थित सफी नदी को साफ सफाई कराई गई वहीं चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह का इस विधी व्यवस्था में पूरी तरह सहयोग रहा वहीं चैनपुर, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष राजन पांडे, शिवम केशरी , बजरंग दल के अखाड़ा प्रमुख शैलेष साहु, निखिल सिंह, अमर कुमार, भीम कुमार , विशिल कुमार, अदिति कुमार के द्वारा छठ पूजा कार्यक्रम का संचालन में अहम भूमिका है