Chatra/Simariya: मंडी टैक्स अध्यादेश के विरोध में व्यवसाईयों ने निकाली बाइक रैली, चैथे दिन भी दुकानें रही बंद

0
261

मंडी टैक्स अध्यादेश के विरोध में व्यवसाईयों ने निकाली बाइक रैली, चैथे दिन भी दुकानें रही बंद

सिमरिया (चतरा): सिमरिया व्यापार संघ के बैनर तले शनिवार को सिमरिया के दुकानदारों ने मंडी टैक्स अध्यादेश के विरोध में बाइक रैली निकाली। झारखंड सरकार के मंडी टैक्स में दो फीसदी कर बढ़ोतरी के विरोध में सिमरिया चैक से निकाली गई रैली दाड़ी, बगरा, जबड़ाहोते लावालौंग पहुंची, इस दौरान सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए। दुकानदारों ने बताया कि दुकाने बुधवार से बंद हैं और तब तक बंद रहेगी जब तक की सरकार अध्यादेश वापस नहीं लेती है। व्यवसाईयों ने बताया कि इस अतिरिक्त कर से महंगाई बढ़ेगी और छोटे व्यापारियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। कृषि उत्पादन बाजार समिति से जुड़े तमाम कारोबारियों और उसपर आश्रित ठेले-रेहड़ी वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व्यवसायियों ने सरकार से अविलंब इस निर्णय को वापस लेने की मांग की। रैली में संगठन के अध्यक्ष पवन केसरी, उपाध्यक्ष बिरजू सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश रोशन, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार सिंह, सचिव रमनकांत सिंह, अभय सिंह, राजेश केसरी, सत्येंद्र सिंह, लक्ष्मण लाल, अयोध्या प्रसाद केसरी, प्रदीप केसरी, मोहम्मद सलामत, मो. रयुफ, मो.  ईरशाद, मो. अरशद सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल थे।