चार धाम की यात्रा कर गांव लौटे श्रद्धालुओं का ग्रामीणों ने किया गजेबाजे के साथ स्वागत इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखण्ड के विभिन्न गांव मोहल्ले से गुरुवार को 80 की संख्या में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा कर सकुशल घर लौट गए। तीर्थ यात्रा से लौटे सभी श्रद्धालुओं का गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया। जत्थे में शामिल लोरम गांव के श्रद्धालु सालेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी मीना देवी ने बताया की ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, काशी, प्रयागराज, मंगला गौरी, अष्टभुजी दर्शन, इलाहाबाद प्रयागराज, चित्रकूट, छैवत दर्शन, सती अनसूया, गोदावरी, हनुमान धारा, जय मां तारा, मां वैष्णो देवी, संगम स्नान, बनारस के बाद तीन धर्मों के संगम स्थली माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर 18 दिनों के बाद घर वापस लौटे। मौके पर पत्रकार सिन्धु सिंह, विधायक प्रतिनिधि निरंजन कुमार सिंह, गोपाल सिंह, अजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, साकेत कुमार सिंह, सोनल कुमार सिंह, मुंशी भुइया, सतीश सिंह, नारायन राणा, कुंदन कुमार सिंह, सौरव सिंह, बुटू राणा समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे।

0
112

चार धाम की यात्रा कर गांव लौटे श्रद्धालुओं का ग्रामीणों ने किया गजेबाजे के साथ स्वागत

इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखण्ड के विभिन्न गांव मोहल्ले से गुरुवार को 80 की संख्या में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा कर सकुशल घर लौट गए। तीर्थ यात्रा से लौटे सभी श्रद्धालुओं का गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया। जत्थे में शामिल लोरम गांव के श्रद्धालु सालेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी मीना देवी ने बताया की ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, काशी, प्रयागराज, मंगला गौरी, अष्टभुजी दर्शन, इलाहाबाद प्रयागराज, चित्रकूट, छैवत दर्शन, सती अनसूया, गोदावरी, हनुमान धारा, जय मां तारा, मां वैष्णो देवी, संगम स्नान, बनारस के बाद तीन धर्मों के संगम स्थली माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर 18 दिनों के बाद घर वापस लौटे। मौके पर पत्रकार सिन्धु सिंह, विधायक प्रतिनिधि निरंजन कुमार सिंह, गोपाल सिंह, अजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, साकेत कुमार सिंह, सोनल कुमार सिंह, मुंशी भुइया, सतीश सिंह, नारायन राणा, कुंदन कुमार सिंह, सौरव सिंह, बुटू राणा समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे।