मुखिया के नेतृत्व में महादेव मठ छठ घाट की हुई सफाई

0
100

मुखिया के नेतृत्व में महादेव मठ छठ घाट की हुई सफाई

कुंदा(चतरा)। नेम-निष्ठा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर गुरुवार को कुंदा प्रखंड के महादेव मठ छठ घाट की साफ-सफाई की गई। मुखिया सह महादेव मठ पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साहु के नेतृत्व में आसपास के ग्रामीणों ने छठ घाट के अलावे मंदिर परिसर की सफाई की। छठ व्रतियों को  छठ घाट पहुंचने में परेशानी ना हो इसे लेकर सड़क के किनारे लगे झाड़ी को हटाने के साथ ही सड़क का समतलीकरण किया गया। इस दौरान मुखिया ने कहा कि इस बार कम वर्षा होने के कारण छठ घाट परिसर में पानी की समस्या है तत्काल नल जल के माध्यम से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। मुखिया ने आगे कहा कि छठ व्रतियों को पूजा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर हर सुविधा का ख्याल रखते हुए लाइट, टेंट व साउंड की व्यवस्था भी करायी गयी है। घाट की सफाई में रविशंकर वर्मा, सुनील गुप्ता, छोटू कुमार, बंटी कुमार, गुड़ु कुमार, सुधीर कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, रघुनाथ सिंह आदि ने अहम भूमिका निभाई।