*कर्तव्य निर्वहनरत सेना के जवान स्व.सुनील लकड़ा के आश्रिता पत्नी को अनुकंपा के आधार पर मिली नौकरी,उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र*

0
90

झारखण्ड/गुमला- गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड राँची से प्राप्त निर्देश के अनुसार कर्त्तव्य निर्वहनरत सेना के जवान स्व० सुनील लकड़ा, हवलदार, 03 बिहार रेजिमेन्ट की आश्रिता पत्नी मधुवाणी लकड़ा को अनुकम्पा के आधार नियुक्ति हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत आज गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अपने कार्यालय कक्ष में मधुवाणी लकड़ा को अपने हाथों से नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। एवं उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।उक्त के आलोक में मधुवाणी लकड़ा को अनुमंडल कार्यालय ,गुमला में तृतीय वर्ग ( लिपिक) के पद पर पदस्थापित किया गया है।साथ ही उन्हे सरकार के द्वारा निर्धारित वेतन भत्ता के अतिरिक्त समय-समय पर स्वीकृत जीवन यापन भत्ता एवं अन्य भत्ते भी देय होंगे