*घाघरा मुख्यालय के छठ घाटो के साफ सफाई को लेकर प्रखण्ड प्रसासन उदासीन, कमेटी के लोगों ने कहा नही मिला कोई सहयोग*

0
90

झारखण्ड/गुमला- घाघरा मुख्यालय के छठ महापर्व पर छठ घाटों में साफ सफाई को लेकर प्रखंड प्रशासन उदासीन रवैया अपना रही है। इस संबंध में छठ पूजा समिति चांदनी चौक छठ नगर घाघरा के सदस्यों ने बताया कि छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार से नहाए खाए के साथ होगी। लेकिन अब तक प्रखंड प्रशासन द्वारा छठ घाटों के साफ सफाई को लेकर पूरी तरह उदासीन दिख रही है। अब तक कोई भी पहल नहीं की गई है बता दे की नदी सिमटते जा रही है और कई जगह पर घाटों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बावजूद ईस ओर कोई पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि हिंदुओं के सबसे बडा महापर्व छठ पूजा होती है जिसमें साफ सफाई का विशेष ध्यान पर्व के दरमियान छठ बरतियों द्वारा की जाती है ।वहीं सदस्यों ने यह भी कहा कि केवल निरीक्षण के नाम पर पदाधिकारी व कर्मी दिखते हैं जबकि साफ सफाई को लेकर कोई व्यवस्था नहीं मिलती। हजारों की संख्या में छठ बरतिया घाटों में पूजा करने जाती हैं। पिछले वर्ष प्रखंड प्रशासन द्वारा साफ सफाई को लेकर व्यवस्था की गई थी। लेकिन इस वर्ष किसी भी तरह की कोई पहल अब तक नहीं की जा सकी है। अंततः छठ पूजा समिति के सदस्य द्वारा ही साफ सफाई को लेकर पूरी तरह कार्य किया जाएगा। ताकि छठ बरतियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। बता दे की घाघरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित जग बगीचा नदी , नेतरहाट रोड स्थित अड़िया नदी व अन्य घाटों में छठ बरतियों द्वारा छठ पूजा की जाती है। लेकिन अब तक ना तो प्रखंड प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर विधि व्यवस्था साफ-सफाई को लेकर किसी भी तरह की पहल की गई है। मौके पर अमित ठाकुर,असीस सोनी,संजय शर्मा,अनिल साहू,अमन ठाकुर,रितिक सोनी,अमर पाठक सहित कई सदस्य उपस्थित थे।