लापरवाही: दो लाख के एक्सपायरी दवा को स्वस्थ्य विभाग ने डाल दिया गड्ढे में, प्रमुख ने की उपायुक्त से जांच की मांग
इटखोरी (चतरा)। चतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही बुधवार को सामने आई। इटखोरी प्रमुख प्रिया कुमारी ने इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने के दौरान लगभग दो लाख के एक्सपायरी दवा केंद्र के पीछे जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर नष्ट करते देख। इस संबंध में प्रमुख ने स्वास्थ्य कर्मी से पूछी तो बताया गया कि यह 2006 का एक्सपायरी दवा है। लेकिन जब दवा को निकाल कर देखा तो 2020 और 2022 की एक्सपायरी दवा निकली। वहीं पत्रकारों को प्रमुख ने बता कि यह विभाग और यहां के वरीय पदाधिकारी की लापरवाही है, यहां के सरकार स्वास्थ्य केंद्र को लाखों की दवा भेजती है, लेकिन दवा स्वास्थ्य केंद्र में रखे-रखे एक्सपायर हो जाती है और फिर गड्ढा में डालकर नष्ट कर दिया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने गरीब जनता पहुंचती है तो दवाई उन्हें मुहैया नहीं हो पाती। प्रमुख ने आगे बताया कि इसलिए स्वास्थ्य केंद्र में इतनी बड़ी लापरवाही के लिए उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई करने की मांग करती हूं।




















Total Users : 785414
Total views : 2478866