बजरंग बली की प्रतिमा को अपमानित करने के विरोध में टंडवा बाजार रहा बंद, थाने का घेराव किया गया घेराव
चतरा/टंडवा। जिले के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुंदरू धाम में बजरंग बली की प्रतिमा के अपमान के विरोध में मंगलवार को मुख्यालय में दुकानें बंद रहीं। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर टंडवा थाने के समक्ष प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन कर रहे लोग प्रतिमा को अपमानित करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। संगठनों के लोगों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बताया गया कि चुंदरू धाम में दस दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव चल रहा है और हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच दो दिन पूर्व मंदिर परिसर में स्थित बजरंग बली की प्रतिमा में किसी ने जूते की माला डाल दी। इसकी जानकारी मिलते ही मेला परिसर में हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मंगलवार को इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों और टंडवा व्यवसायी संघ के आह्वान पर टंडवा बाजार पूरी तरह बंद रहा। विधायक किशुन दास ने कहा है कि जिन लोगों ने टंडवा में सौहार्द्र बिगाड़ने और बजरंग बली की प्रतिमा को अपमानित करने का कुकृत्य किया है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकत करने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है। वहीं एसपी राकेश रंजन ने पूरे मंदिर परिसर समेत घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया। बताया गया कि पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। कहा गया की लोग संयम बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। अपराधियों को किसी भी स्थित में बक्शा नही जाएगा।