गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत के पैक्सा गांव निवासी ब्रह्मदेव दांगी के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ केला 26 वर्षीय की इलाज के दौरान बीते देर रात चतरा सदर अस्पताल में हो गई है। बताते चलें कि युवक 440 वोल्ट करंट सप्लाई वाले बिजली के खंभे में रात के अंधेरे में सट कर गंभीर रुप से झुलस गया था। जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल चतरा इलाज के लिए रात्रि में ही ले जाया गया। परंतु इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। ग्रामीणेां के अनुसार युवक अत्यंत गरीब परिवार से है और शादी शुदा था। युवक के दो छोटी बच्चियां हैं। जिसमें एक तीन वर्ष और एक दूध मुंही दो माह की बच्ची है। अपने पीछे पत्नी के साथ पूरे परिवार को छोड़ गया। युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार को गांव के ही नजदीक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया है। इस घटना की जानकारी गिद्धौर थाना को भी दे दी गई है। प्रशासन घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।