पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह चौक में विधायक मद से लगाया गया हाई मास्क लाइट बीत 6 माह से खराब था। लेकिन विभाग द्वारा नही बनाया गया। जिससे आसपास रात में अंधेरा रहता था और चोर उचक्के इसका लाभ उठा रहे थे। ऐसे में खराब हाई मास्क लाइट की चौक के दुकानदारों ने अपने निजी खर्च से रिपेयरिंग करवाया। राजेश कुमार दांगी ने बताया कि 6 माह पूर्व हाई मास्क लाइट खराब हुआ था। लेकिन विधायक या सांसद ने इसपर किसी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते चौक व अगल-बगल में अंधेरा रहने के कारण चोर चोरी करने में कामयाब हो जाते थे। इस लिए हम सभी दुकानदारों ने अपने निजी खर्च से लाइट को बनवाया। इस कार्य में अनिल कुशवाहा, विनोद दांगी, गौतम दांगी, चिराग कुमार, सकेंद्र कुमार, विनोद राणा, पवन कुमार, गोपाल दांगी समेत चौक के ग्रामीणों ने सहयोग किया।