प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर करे निष्पादन

newsscale
2 Min Read

उपायुक्त ने ऑनलाइन जनता दरबार में आये आम लोगों की समस्याओं से हुए अवगत, संबंधितों से कहा आम लोगों से प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर करे निष्पादन

चतरा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने कार्यालय में नियमित रूप से निर्धारित समय एवं दिन के अनुसार जनता दरबार का आयोजन सुनिश्चित कर जिला एवं प्रखंड में आम लोगों से प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें। उक्त बांतें उपायुक्त अबू इमरान ने मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से जनता दरबार में आये आम लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा। इस दौरान उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आये सभी आम लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त के जनता दरबार में सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि मेरी बेटी की शादी हो चुकी है, पर कन्यादान योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है। इस संदर्भ में अपर समाहर्ता ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी को सरकारी नियमों के तहत पात्रता की जांच कर यथाशीघ्र कन्यादान योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। वहीं भूमि विवाद, रोजगार संबंधी समेत अन्य मामलों की भी सुनवाई की गयी। उपायुक्त ने ऑनलाइन माध्यम से एसएसआर 2024 एवं मतदाता सूची, निरंतर 18 वर्ष से अधिक के नये मतदाता, 80 वर्ष से अधिक के मतदाता सत्यापन कार्य, राजस्व, म्यूटेशन, चलो आवास करें पूरा अभियान एवं अन्य संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये। ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में रोस्टर के अनुसार जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जबकी सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को पूर्वाह्न 11ः30 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक समाहरणालय में जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त द्वारा आम लोगों की समस्याओं को सुना एवं समाधान किया जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *