स्कूल वाहन दुर्घटना ग्रस्त, बाल बाल बचे बच्चे, शराब के नशे में धूत था ड्राइवर
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया मोड़ के समीप मंगलवार अहले सुबह सुरेशा पब्लिक स्कूल बेहरा आश्रम के बच्चों से भरा स्कूल वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हलांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई, बाल-बाल स्कूली बच्चे बच गए। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में धुत था।जिसके कारण हुसिया के समीप तीखा मोड़ होने के कारण चालक वाहन को संभाल नहीं सका और बस अनियंत्रित हो जंगल के ट्रेंच में दुर्घटना ग्रस्त हो गई।जिसके बाद बच्चों की चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और एक-एक कर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकालकर घटना की सूचना थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को दिया। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने नशे में धुत चालक को अपने गिरफ्त में लिया और पुछताछ के लिए थाना लाया। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन को घटना की जानकारी दी गई। सुचना पाकर विद्यालय प्रबंधन के लोग व प्रधानाध्यापक और अभिभावक थाना पहुंचे जहां चालक को बर्खास्त किया गया।