दर्दनाक सड़क हादसारू मोटरसाइकिल व स्कूटी के आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, 2 गंभीर
इटखोरी(चतरा)। मंगलवार को इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-चौपारण मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल व स्कूटी के आमने-सामने भीषण टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें तीन की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां से घायलों के गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वहीं सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर निवासी तारा रविदास के पुत्र मुकेश रविदास व तिलैया थाना क्षेत्र के विक्की कुमार की मौत हो गयी। जबकि सागर कुमार की मौत हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी तथा आयुष कुमार और सचिन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चारो युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आ रहे थे और प्रेम नगर निवासी मुकेश रविदास अपना स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था। इसी बीच उक्त स्थल पर मोटरसाइकिल व स्कूटी में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल व स्कूटी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने दोनों छतिग्रस्त वाहनों को थाना ले आई है। ज्ञात हो कि एक एंबुलेंस में दो लोगों को रेफर किया गया। एंबुलेंस की कमी को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए दो एंबुलेंस और मंगाकर तीनो घायलों को रेफर करवाया।