लोहरदगा के 32 वें पुलिस अधीक्षक बने आईपीएस अधिकारी हारिश बीन जमां 

0
72

लोहरदगा के 32 वें पुलिस अधीक्षक बने आईपीएस अधिकारी हारिश बीन जमां

लोहरदगा। लोहरदगा जिले के 32 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में हारिश बीन जमां ने रविवार की शाम पदभार ग्रहण कर लिया। श्री हारिश 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वे इससे पूर्व ट्रैफिक एसपी रांची के पद पर थे । मौके पर निवर्तमान एसपी आर रामकुमार से नए एसपी हारिश बीन जमां ने जिले के भौगोलिक, आपराधिक व नक्सली गतिविधियो की जानकारी लिया। अति उग्रवाद प्रभावित जोबांग, बगड़ू, सेरेंगदाग थाना व पेशरार क्षेत्र की स्थिति व सुरक्षा की रणनीति को जाना। जिले की अपराधिक व उग्रवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने के कार्यो की जानकारी लिया। लोहरदगा पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी कार्यो की भी जानकारी लिया। इस दौरान पत्रकारो से औपचारिक बात करते हुए पुलिस अधीक्षक हारीश बीन जमां ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा संचालित पूर्व के सकारात्मक कार्य को गति देकर और बेहतर ढ़ंग से संचालित किया जाएगा। अपराध व उग्रवाद अभियान की त्रुटियो को चिन्हित कर उसे दूर किया जाएगा। लोहरदगा जिले को भयमुक्त बनाकर विकास को गति देने में पुलिस भागीदारी निभाएगी। कहा कि नक्सलवाद का खात्मा, महिला सुरक्षा व नागरिक सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देषों का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा। कहा कि मैं बतौर एसपी लोहरदगा जिले से शुरुआत कर रहा हूँ। वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार जिले की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। आर रामकुमार सर के नक्शे कदम पर चलने का प्रयास रहेगा।