कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला, राहे कि टीम विजयी घोषित

Anita Kumari
2 Min Read

कैरो / लोहरदगा : प्रखण्ड के एडादोन खेल मैदान में आयोजित कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लुढ़कुड़िया नामनगर और राहे टीम के बीच खेला गया जिसमें मैदानी गोल नही होने पर पेनाल्टी सूट आउट में राहे कि टीम ने लुढ़कुडीया नामनगर जोंजरो टीम को 3-2 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने भाग लिया था जिसमे तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश जी एम एस जोजरो व अगड़ू रांची की टीम रही जिन्हें अतिथियों द्वारा शील्ड,खस्सी और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।मौके पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कैरो प्रखण्ड प्रमुख श्रीराम उराँव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले खेल में हार जीत लगी रहती है।खेल से मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है।सढ़ाबे मुखीया सुमित्रा उराँव ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन की यदि क्षेत्र के खिलाडियों को सही प्लेटफार्म मील तो वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राज्य और देश विदेश में भी दिखा सकते हैं।मौके पर शहीद के परिजन,अतिथियों व खिलाड़ियों द्वारा उनके चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।मौके पर जिन्गी मुखीया दिलीप उराँव,सढ़ाबे उपमुखिया जगबन्धन भगत,पंचायत समिति सदस्य सिमा भगत,प्रखण्ड बिससूत्री उपाध्यक्ष बुधवा उराँव,कंचन राम,देवा उराँव,विश्वनाथ टाना भगत,जगरनाथ उराँव,आयोजन समिति के अध्यक्ष रौशन उराँव,दीपक उराँव,संदीप उराँव,विक्रम उराँव,मंगरु पहान ,सतीश उराँव आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *