कैरो / लोहरदगा: प्रखंड के डॉ.अनुग्रह नरायण प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो, राजकीय मध्य विद्यालय कैरो,हनहट विद्यालय,नगजुवा एवं विभिन्न विद्यालयों मे शिक्षक दिवस मनाया गया.इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. अनुग्रह नरायण उच्च विद्यालय एवं राजकीय मध्य विधालय मे शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे गीत संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार शास्त्री ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.सर्व पल्ली डॉ. राधा कृष्णन शिक्षक पद से लेकर उप उपराष्ट्रपति के पद पर असिन हुए जो देश के लिए सम्मान की बात है।उन्होंने कहा कि हमारे देश मे गुरु का स्थान माता पिता से भी उपर है।शिक्षक खुद जल कर क्षेत्रो के जीवन मे ज्ञान का दीपक जलाते हैं।शिक्षक मार्गदशक होते हैं जो छात्र छात्रओं को सफलता के ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं,वे हमें सिर्फ पढ़ते हैं बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी सिखलाते हैं।शिक्षक के बिना जीवन अधूरा है।मौके शैलेन्द्र कुमार,जितेंद्र भूषण,आनंद कुमार दुबे,पवन कुमार भगत, अभिषेक केसरी, राजेश साहू,सुषमा शांति लता डांग,संध्या मुक्ति,रजनी खोया,अनिमा लकड़ा,मसाब खनदा उपस्थित थे।