कैरो / लोहरदगा: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव के निमित साक्षरता क्लब,चुनावी पाठशाला एवं वी ए एफ को सुदृढ करने को लेकर मंगलवार को बीएलओ प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकरी पवन कुमार महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार ने जानकारी दिया कि किस प्रकार जगह-जगह चुनावी पाठशाला का आयोजन कर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करना है जैसे युवा मतदाता के लिए खेल कूद ,प्रश्न उतरी भीभीपेड,एवीएम से सबंधित प्रतियोगिता,बाजार हाट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाना मतदाता सूची को पूर्ण रूप से त्रुटि रहित बनाने के लिए प्रपत्र 6 ,प्रपत्र 7, एवं प्रपत्र 8 किस प्रकार भरे सहित चुनाव से सबंधित विभिन्न प्रकार का जानकारी सभी बीएलओ को दिया गया ।मौके पर बीएलओ सुपर वाईजर राजू कुमार,रोशन उरांव, पावन कुमार,प्रदीप कुमार,बीएलओ सुनीता देवी,सरोज उरांव, नसीमा खातून,सुचित्रा उरांव, प्रवेज अख्तर,राजमणी मिंज,पंचम एतवा पहान,रुक्मणि उरांव, ईस्टर टोप्पो,आशा देवी,इंदु लकड़ा,बसंती उरांव, बबिता देवी,अंजू उरांव, मनोरमा लकड़ा सहित सभी 37 बूथ के बीएलओ उपस्थित थे।