डीएवी एवं आसपास एनसीसी कैडेट एवं इको क्लब तथा हेल्थ एवं हाइजीन क्लब के विधार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया

0
193

गुमला: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में 1-15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन के लिए स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया.इस दौरान विद्यालय के एनसीसी कैडेट एवं इको क्लब तथा हेल्थ एवं हाइजीन क्लब के विद्यार्थियों ने विद्यालय तथा विद्यालय के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया. एनसीसी कैडेट्स ने नीमटोली में प्लाग रन किया. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि स्वच्छता की सामान्य आदतों को अपनाकर हम अपने परिवेश को सुंदर बना सकते हैं. जैसा की कहा गया है की”स्वच्छता भगवान की ओर अगला कदम है”. हमलोग अगर आदत के रुप से इसका पालन करे तो आने वाले समय में, स्वच्छ भारत अभियान से पूरा देश साफ़ सुथरा नज़र आएगा और हमारी संस्कृति के अनुसार ईश्वर वहीं वास करते है जहां स्वच्छता होती है. सहायक एनसीसी अधिकारी अभिजीत झा ने बताया कि इस अभियान में ट्रूप संख्या 18/46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के 40 जूनियर विंग तथा 60 जूनियर डिवीज़न कैडेट शामिल हुए.  उन्होंने एकत्रित कचरे को कूड़ेदान में डालकर स्वच्छता की मिसाल पेश की. कैडेटों ने महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद खड़िया के समाधि स्थल की भी सफ़ाई की. श्रीमती संगीता खटवा ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम की जानकारी दी तथा जंकफूड  से बचने की सलाह दी.विद्यालय स्थित पार्क के स्वच्छता अभियान का नेतृत्व शिक्षक श्री कर्मवीर ने किया. इस एक्टिविटी के लिए 46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला कमान अधिकारी कर्नल नवीन कुमार ने विद्यालय को बधाई दी है।