
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सचिव प्रज्ञा बाजपेयी, कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता किरण कुमार प्रधान, मृणाली प्रसाद एवं जितेन्द्र कुमार द्वारा मंडल कारा के पुरुष व महिला कैदियों से मुलाकत करने के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक मानिकचंद राम, जेलर दिनेश वर्मा, पारा लीगल वालंटियर अरविन्द कुमार दास, प्रभु यादव तथा जेल के लिए नियुक कैदियों के बीच में से दो पीएलवी कृष्ण महतो एवं पूनम देवी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल में अधिकृत क्षमता 197 पुरुष तथा 12 महिला की है परंतु जेल में 626 पुरुष एवं 22 महिला कैदी हैं। जेल में कुल 13 कमरे हैं, जिसमें सभी में बिजली-पंखा मौजूद था। जेलर द्वारा बताया गया कि सभी कैदियों को 15 दिन में अपने परिवार वालों से मिलने का अधिकार प्राप्त है तथा दूरभाष की भी सुविधा उपलब्ध है। सचिव ने कारा प्राधिकार को निर्देश दिया कि वे 15 दिनों के अंदर प्रशिक्षण क्लास, योगा क्लास तथा वोकेशनल/स्किल ट्रेनिंग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चालू करें। ताकि सभी कैदी विशेषकर महिलाएं जेल में रहकर भी कार्यशील, साक्षर तथा सतर्क हो सकें और अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सकें। निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि कोई भी ऐसा कैदी नहीं था, जिसे सरकारी अधिवक्ता की आवश्यकता हो और वह इससे अछूता हो।