
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में जंगली हांथियों के आतंक से सर्वाधिक प्रभावित डहू पंचायत के सिदपा गांव में एक बार फिर बीते रात पुनः हाथियों ने जमकर कहर बरपाया है। मिली जानकारी के अनुसार जगदीश उरांव, शिव उरांव, सिद्धू उरांव व मसोमात राजो देवी के आशियाने को हाथियों ने क्षतिग्रस्त करते हुए घरों में रखे अनाजों को भी चट कर गए। जिससे बरसात के मौसम में पीड़ितों की बेवशी रहने-खाने को लेकर उत्पन हो गई है। भुक्तभोगियों ने प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से समुचित सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया है। वहीं सूचना पाकर गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लेने पहुंचे। वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि तिरपाल खरीदने हेतु उन्हें 12 सौ रुपए नगद दिए गए हैं। पूछे जाने पर रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने बताया कि क्षतिपूर्ति का समुचित आकलन करने के पश्चात पीड़ितों को विभाग की ओर से मुआवजा राशि दी जाएगी।