लोहरदगा में जेपीसी के नाम पर लेवि मांगने वाले दो उग्रवादी गिरफ्तार

Anita Kumari
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता

लोहरदगा। झारखंड प्रस्तुति कमेटी जेपीसी के नाम से पर्चा चिपका कर लेवी की मांग करने की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने जिले के किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत किस्को एंव खरकी में बीते दिनों निर्माणाधीन सड़क औऱ एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में पोस्टर चिपकाकर लेवि की मांग की थी। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के सिंदुरिया लहलहे निवासी खुद को जेपीसी के सब जोनल कमांडर बताने वाले अभिमन्यु उर्फ आशुतोष कुमार तिवारी उर्फ कुंदन तिवारी पिता पुरुषोत्तम तिवारी एवं किस्को थाना के सेमरडीह निवासी अप्राथमिकी मुबारक अंसारी पिता रबुल अंसारी के रूप में किया गया है। अपराधियों के पास से दो स्मार्टफोन, एक कीपैड मोबाइल, सिमकार्ड बरामद किया गया।इस संदर्भ में एसडीपीओ बीएन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर राम कुमार एवं एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किस्को थाना प्रभारी पाॅलीकार्प टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग जगह से घटना में संलिप्त उपरोक्त दोनो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल जांच कराते हुए दोनों अभियुक्त को लोहरदगा न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके खिलाफ कांड संख्या 22 / 23, धारा 387, 506 आईपीसी 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। छापेमारी दल में किस्को थाना प्रभारी पाॅलीकार्प टोप्पो, सब इंस्पेक्टर अनंत मरांडी, एएसआई अविनाश कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के नीरज मिश्रा एवं ललित उरांव शामिल थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *