पेयजल की समस्या से जूझने को मजबूर कदगावां खूर्द अनुसूचित टोला के ग्रामीण

newsscale
1 Min Read

न्यूज स्केल संववाददात
मयूरहंड (चतरा): इक्कीसवीं सदी के भारत में भी जिले के मयूरहंड प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव-टोलों में पेयजल गंभीर समस्या है। इसी की बानगी प्रखंड अंतर्गत कदगावां खुर्द गांव का अनुसूचित टोला है। यहां निवास करने वाले ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। टोले में लगभग दौ सौ से ज्यादा आबादी निवास करती है। जिसमें एक मात्र सरकारी चापानल अधिष्ठापित है, जिसके भरोसे लोग जीवन यापन के साथ अपने मवेशियों के लिए पानी उपयोग में लाते हैं। परंतु चापानल का जलस्तर नीचे चले जाने से ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड रहा है। ऐसे में बेबस और असहाय लोगों को सुध लेने वाले किसी मसीहा का इंतजार है, जो इनके दर्द को समझने के साथ इस विकट समस्या का समाधान कर सके। मुखिया अशोक कुमार भुईयां ने बताया कि जलस्तर नीचे चले जाने से साधारण बोरिंग से पानी नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में डीप बोरिंग करवाने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यहां की पेयजल समस्या से पीएचईडी सहित अन्य संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन,अब तक कोई कारगर कदम समाधान के लिए नहीं उठाया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *