नई दिल्ली/लोहरदगा। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित 28वें कॉमनवेल्थ (राष्ट्रमंडल) स्पीकर्स एवं पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (CSPOC) में 56 देशों के स्पीकर्स और पीठासीन अधिकारियों ने सहभागिता की। इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद सुखदेव भगत ने ओम बिरला के निमंत्रण पर भाग लिया।
लोकसभा स्पीकर द्वारा सांसद सुखदेव भगत को 56 देशों से आए प्रतिनिधियों के स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया। लोकसभा स्पीकर की ओर से लोहरदगा सांसद को इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में आमंत्रित किया जाना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सांसद सुखदेव भगत जब पहली बार विधायक बने थे, तब उन्हें देश के प्रतिनिधि के रूप में टर्क्स एंड कैकोस (अमेरिका) में आयोजित राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया था, जहां उन्होंने भारत का पक्ष प्रभावी ढंग से रखा था।
इस बार के सम्मेलन में संसदीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने, संसद के कामकाज को बेहतर बनाने, तकनीकी प्रगति (एआई व सोशल मीडिया) और नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग, सांसदों की सुरक्षा तथा सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे समकालीन विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
सम्मेलन के दौरान सांसद सुखदेव भगत ने न्यू गिनी, किरिबाती सहित कई देशों के स्पीकर्स एवं पीठासीन अधिकारियों का स्वागत किया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की सशक्त उपस्थिति को रेखांकित किया।



















Total Users : 790394
Total views : 2485748