सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत शीला गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं धर्म जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन सह मकर संक्रांति उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमित प्रसाद एवं धर्म जागरण मंच के सत्येंद्र मिश्रा ने हिंदू समाज की एकता, सनातन संस्कृति के संरक्षण तथा सामाजिक समरसता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि संगठित समाज ही देश और संस्कृति को मजबूत बना सकता है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा हिंदू हिंदू एक रहेंगे, भेदभाव को नहीं सहेंगे जैसे नारों के साथ एकता का संदेश दिया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना रहा। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
हिंदू सम्मेलन सह मकर संक्रांति उत्सव का भव्य आयोजन, गूंजे एकता के नारे
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








