लोहरदगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से सेन्हा प्रखण्ड के धरधरिया जलप्रपात में स्वामी विवेकानंद जयंती सह कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृपा प्रसाद सिंह , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह बौद्धिक प्रमुख किनेश्वर महतो , महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रविकांत अकेला , महामंत्री मुन्ना कुमार , जिला सह संघ चालक पुष्कर महतो एवं जिलाध्यक्ष चोन्हस उराँव के द्वार संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात् भारत माता , स्वामी विवेकानंद , एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथ धरधरिया जलप्रपात के निकट शहीद वीर जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । महामंत्री प्रदीप कुमार हिन्द ने विषय प्रवेश कराते हुए आगन्तुत अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । अपने संबोधन में कृपा शंकर सिंह ने शिक्षकों से आवाह्न किया कि गांवों के देश भारत के प्रत्येक गांव से आप जुड़े हुए हैं और उन गांवों के संपूर्ण विकास में अपना योगदान अर्पित करें । श्री किनेश्वर महतो ने शिक्षकों से सामाजिक समरसता , पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन और नागरिक कर्त्तव्य आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया ।
राज्य महामंत्री मुन्ना कुमार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बोध वाक्य राष्ट्र हित में शिक्षा , शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यही एक शिक्षक संगठन है जो शिक्षकों का उनके कर्तव्य के प्रति ध्यानाकृष्ट कराता है । संगठन मंत्री विनय कुमार ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का आह्वान किया । मंच संचालन राज्य प्रतिनिधि श्री अनुग्रह कुमार ने किया ।
कार्यक्रम में सुजीत रजक , सुमन कुमार दास , बजरंग साहु , प्रदीप उराँव , सुदामा सिंह , श्रवण कुमार , रामकुमार वर्मा , अनिरुद्ध साहु , सुलेखा कुमारी , प्रतिमा कुमारी , प्रतिभा कुमारी , सावित्री मधुर , राजीव रंजन , रवि कुमार चंचल , पवन कुमार , सुधवा लोहरा , देवसागर भगत , अशोक भगत , मदन किसान , अनिल राम , विकेश कुमार सिन्हा , उत्कृष्ट राज , नवनीत गौड़ , आशा कच्छप , दिलीप लकड़ा सहित , अमित कुमार आजाद , सुनील कुमार , विरेन्द्र कुमार , अजय कुमार , दिपक राम , नीलम संजीव रेड्डी , रामकिशोर भगत , प्रीतम नगेसिया आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
इस वर्ष महासंघ ने बलदेव साहु महाविद्यालय लोहरदगा के गणित के पूर्व प्राध्यापक स्वर्गीय रामवृक्ष साहु के स्मृति में शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षक को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करने का निर्णय लिया था इस निमित वर्ष 2026 के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय डाडु चितरी सेन्हा के सहायक शिक्षक श्री सुखराम उराँव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।








