युवा दिवस पर आंजनधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, ‘एक शाम आंजनधाम महोत्सव’ बना भक्ति-शक्ति का महाआयोजन

Anita Kumari
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

गुमला जिले के सदर मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित भगवान हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम में सोमवार को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यहां ‘एक शाम आंजनधाम महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा धाम परिसर हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।

महोत्सव में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय भजन गायिका वर्षा कश्यप एवं गायक आदर्श मिश्रा की टीम ने भक्तिमय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए।

महोत्सव के दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड का आयोजन किया गया। पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। आयोजनकर्ता आचार्य दिवाकर पाठक के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हुआ। सुबह से ही पूजा-पाठ का सिलसिला जारी रहा, वहीं भव्य महाभंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

आचार्य दिवाकर पाठक ने बताया कि आंजनधाम को विश्व पटल पर स्थापित करने और इसे व्यापक मान्यता दिलाने के उद्देश्य से एक समर्पित टीम का गठन किया गया है, जो बीते चार वर्षों से लगातार धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी भजन-कीर्तन में सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि भगवान हनुमान भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि संसद में गुमला को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग के दौरान आंजनधाम का उल्लेख किया गया है। उन्होंने इस पवित्र स्थल के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

महोत्सव में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिर्विद दिवाकर पाठक, जशपुर राजपरिवार के राजा रणविजय सिंह जूदेव, रानी अमृता सिंह जूदेव, युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव, राष्ट्रीय संयोजक मुकेश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री प्रभूराज सिंह सहित अनेक राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर के विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और श्रद्धालु भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम को सफल और शांतिपूर्ण बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही। समापन अवसर पर आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, कलाकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

संवाददाता – पारस कुमार इंद्र गुरु की रिपोर्ट, News Scale Live | भरोसे की पहचान

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *