लोहरदगा। कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढ़ाबे पंचायत अंतर्गत खरता–हनहट दक्षिणी कोयल नदी तट स्थित मनोकामना सिद्ध बाबा भोलेनाथ मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर आगामी 14 जनवरी को आयोजित होने वाले मेले को लेकर ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक खरता अखाड़ा में संपन्न हुई। बैठक में मेला आयोजन से संबंधित विधि-व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रसाद वितरण सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मेला समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से यह मेला हर वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित होता रहा है और इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ संपन्न होगा। उन्होंने सभी भक्तों, दर्शकों और सहयोगियों का मेले में स्वागत करते हुए बताया कि इस बार पंचायत से लेकर राज्य स्तर के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को भी आमंत्रण भेजा गया है।
बैठक में बीरबल महली, बरतु साहू, सुजेश दुबे, बंधु उरांव, कार्तिक महली, सुकरा उरांव, राकेश महली, भोला महली, राजेश महली, जानू महली, परतो उरांव, रामनाथ उरांव, संतोष भगत सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने मेले को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया।








