लोहरदगा। सेवा भारती लोहरदगा के तत्वावधान में चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को लगातार 187वें सप्ताह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ. कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सचिव संजय चौधरी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ किया गया।
कड़ाके की ठंड के बावजूद आज के शिविर में 29 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ उठाया। शिविर में हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल की निःशुल्क जांच की गई। वहीं अन्य आवश्यक जांचें पैथोलॉजी के माध्यम से आधे खर्च में उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है, इसके बिना सब कुछ व्यर्थ है। इसलिए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और नियमित रूप से जांच कराते रहना चाहिए। डॉ. कुमुद अग्रवाल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बिना आवश्यक कारण घर से बाहर न निकलें, गर्म पानी का सेवन करें और बीमारी की स्थिति में संबंधित चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें।
उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सचिव संजय चौधरी ने बताया कि यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक रविवार सुबह एक घंटे के लिए नियमित रूप से लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोग समय रहते जांच कराकर उपचार प्राप्त कर रहे हैं, जिससे कई बीमारियों से राहत मिल रही है। उन्होंने इसे समाज के प्रति सेवा भारती का निरंतर दायित्व बताया।
आज के शिविर में दीपक सर्राफ, डॉ. कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, संजय चौधरी, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, अतुल सर्राफ, ममता बंका, अंजलि सर्राफ, गोपाल महतो, तपेश्वर प्रसाद, संदीप उरांव, सच्चिदानंद अग्रवाल, बिंदेश्वरी मिस्त्री, मीना देवी, नंदलाल महतो, नवनीत गौर, संगीता वर्मा, आकाश गुप्ता, श्यामसुंदर कुमार, अजीत उरांव, राधा देवी, गुंजन कुमारी, सरोज उरांव, दीपक कुमार राय, विकास अग्रवाल, साणीउल्लाह अंसारी, जयंती उरांव सहित कई स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही।








