न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेका नंद प्लस 2 विद्यालय में गणित, भौतिकी (टीजीटी) विषय की शिक्षिका दीपिका कुमारी ने योगदान दी। शिक्षिका ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह के समक्ष अपना योगदान दिया। ज्ञात हो कि विद्यालय में कक्षा एक से बारहवीं तक में एक भी शिक्षक गणित विषय के नहीं रहने से छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड रही थी। ज्ञात हो कि गणित विषय की पढाई विद्यालय में नहीं होने से छात्रों को नीजी कोचिंग सेंटरों व शिक्षकों के पास ट्युशन करना पडता था। जिससे अभिभावकों को आर्थिक भोझ सहन करना पड़ रहा था। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सिंह द्वारा वर्षों से शिक्षक कमी की मांग विभाग के वरीय अधिकारियों से की जा रही थी। आखिरकार श्री सिंह की मेहनत रंग लाई और विद्यालय में गणित व भौतिकी विषय की शिक्षिका की नियुक्ती की गई। अब विद्यालय में अधनरत छात्रों को नीजी कोचिंग व शिक्षकों के पास नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह मुख्य रुप से उपस्थित थे।