टंडवा (चतरा) रविवार को चुंदरु धाम मंदिर परिसर में आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के विस्थापित – प्रभावित वाहन मालिकों की बैठक हुई। जहां भाड़ा वृद्धि समेत अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा किया गया। बताया गया कि वर्तमान में वाहन मालिकों की आर्थिक स्थिति काफी बदतर हो जा रही है।पांच साल पूर्व निर्धारित भाड़ा भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है। जबकि डीजल समेत वाहनों के कल- पुर्ज़ों में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है। वहीं मौजूद लोगों द्वारा 12 अक्टूबर को परियोजना प्रबंधन, जनप्रतिनिधियों, वाहन मालिकों व कोल कारोबारियों के बीच बनी सहमति को दृढ़ता से अनुपालन करने की प्रतिबद्धता जताई गई। जिसमें एनटीपीसी से फ्लाई ऐश की ढुलाई में स्थानीय वाहनों की प्राथमिकता समेत अन्य निर्णय शामिल हैं। बताया गया कि बैठक में मौजूद सिमरिया विधायक के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर तमाम मुद्दों से अवगत करायेगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास, संजीत यादव, चंद्रदेव साहु, प्रह्लाद कुमार, प्रकाश साव, मुकेश साव समेत अन्य मौजूद थे।
आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के विस्थापित -प्रभावित वाहन मालिकों ने चुंदरु में की बैठक। विधायक व सांसद प्रतिनिधि रहे मौजूद।विभिन्न मुद्दों पर बनाई रणनीति
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








