न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा शमशान घाट पर बने सेड का कार्य वर्षें से अधूरा पड़ा है। आस-पास के ग्रामीणों के अनुसार शमशान घाट पर बना शेड वर्षें से ऐसे ही है। ऐसे में सवाल उठता है कि आधे-अधूरे कार्याें के फंड की निकासी कैसे हो जाती है और कोई पूछने वाला भी नही होता। स्थिति ऐसेी है कि शमशान शेड में ना प्लास्टर है ना ही फर्श बना है, खंडहर में तबदील हो रहा है। साथ ही आस-पास के कुछ लोगों ने शमशान के नाम पर पारित जमीन का अतिक्रमण भी कर लिया है। ग्रामीणों ने अधुरे शेड़ व शमशान भूमि के अतिक्रमण की जांच कराने की मांग उपायुक्त से की है। साथ हीं अधुरे शेड़ के निमर्ण कराने की मांग की है। ताजूब की बात यह है कि सांसद व विधायक सह मंत्री के प्रतिनिधि के साथ सभी दलों के प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष नियुक्त हैं। साथ हीं पंचायत प्रतिनिधि भी हैं, इसके बाबजूद शमशान सेड़ के अधुरे कार्य की ओर किसी का ध्यान नहीं जाना संबंधितों के कार्यशैली पर हीं सवाल खड़ा करता है।