गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा पंचायत अंतर्गत गडके गांव के एक कुएं से 14वर्षिय बच्ची का शव बिते शनिवार को बरामद हुआ था। जिसके जांच के लिए रविवार को राज्यस्तरीय फॉरेंसी टीम गिद्धौर थाना पहुंची। टीम में शामिल सहायक निदेशक आदित्य विक्रम गौर व राम कृष्ण मिश्रा घटनास्थल गडके गांव पहुंच कर विभिन्न पहलुओं की जांच की। साथ ही मृतक बच्ची के परिजनों से पूछ-ताछ किया। टीम ने घर के आसपास के लोगों से भी विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से पूछ ताछ कर जानकारी जुटाई। घटना स्थल से मिट्टी व बच्चे का कपड़ा बरामद किया। मालूम हो कि बीते शनिवार के देर साम गंडके गांव के एक कुंआ से बच्ची का शव ने पुलिस बरामद किया था। गंडके गांव निवासी प्रमेश्वर यादव ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री शारदा कुमारी के गुमशुदा होने को लेकर 21 अगस्त को थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में कहा गया था कि 20 अगस्त की सुबह करीब साढ़े चार बजे मेरी पुत्री घर से निकली। लेकिन काफी खोज बिन किया परंतु देर रात तक नहीं मिली। 23 अगस्त के शाम को पुलिस ने घर से महज डेढ़ सौ फिट की दूरी पर कुंआ से शव को बरामद किया। जांच टीम के साथ सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल, थाना प्रभारी शिवा यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।