गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा के तहत लगभग 10 एकड़ में बागवानी लगाने एवं पार्क को लेकर विशेष बैठक मंगलवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व संचालन बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने किया। साथ बैठक के उपरांत जगह चयन को लेकर बरियातू पंचायत के इचाक गांव में स्थल का जायजा लिया। इस दौरान रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी शामिल थे। वहीं बैठक में रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार, वर्मा प्रदीप कुमार, शालिनी भारती, पार्वती देवी, रमेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।