गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू मैदान में जिला स्तरीय हॉकी कप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल अध्यक्ष विजय जयसवाल के नेतृत्व में हुआ। प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक के 7 टीम, अंडर 17 बालक के 8 टीम तथा अंडर 17 बालिका की 10 टीमों ने भाग लिया। अंडर 15 बालक की टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लेपो-सिमरिया प्रथम स्थान तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण गिद्धौर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 में बालक की टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लेपो-सिमरिया की टीम प्रथम स्थान व गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर 17 बालिका की टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लेपो-सिमरिया प्रथम तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को मेडल, कप व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया गया कि चयनित टीम राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने रांची जाएगी। मौके पर एपीओ राकेश पांडेय, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, खेल शिक्षक दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद थे।