सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना परिसर में मंगलवार को चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सुर्य प्रताप सिंह ने की। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे। इसके .साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह की सूचना तुरंत थाना को दें। ताकी समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी। बैठक में प्रमुख रोहन साहु, आलोक रंजन, शालिम अख्तर, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि एवं काफि संख्या में दोनो समुदाय के लोग शामिल थे।