थाना दिवस में आए तीन आवेदन में एक का निष्पादन
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना परिसर में बुधवार को आयोजित थाना दिवस में तीन मामलों को दलेकर आवेदन आए। कार्यक्रम अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी शिवा यादव के देखरेख में संपन हुआ। जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से तीन अलग-अलग आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें एक आवेदन का तुरंत निष्पादन किया गया। दो आवेदनों का मामला लंबित है। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि थाना दिवस के आयोजन पर अब लोग धीरे-धीरे मामले का निष्पादन करने को लेकर जागरूक हो रहे हैं और संख्या बढ़ रही है।
बिरहोर परिवारों के बीच अनाज वितरण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपुआ गांव में निवास करने वाले 17 बिरहोर परिवारों के बीच एमओ जॉन कुमार मरांडी एवं मो. सलमान के नेतृत्व में अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण किया गया। इस दौरान एमओ ने बताया कि पीवीटीजी डाकिया योजना अंतर्गत 17 बिरहोर परिवारों को 35-35 किलो खाद्यान्न दिया गया है। मौके पर बिरहोर परिवार के लोग मौजूद थे।