पूर्व विधायक उपेंद्र नाथ दास की समारोहपूर्वक मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि, सांसद ने कहा चतरा में विकास की गंगा बहेगी, बहुत जल्द गया से चतरा रेलवे लाइन का निर्माण होगा और द्वारी जंक्शन बनेगा

NewsScale Digital
3 Min Read

पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को सिमरिया विधानसभा के भूतपूर्व विधायक स्व. उपेन्द्र नाथ दास की 18वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। पत्थलगड़ा के सुभाष चौक स्थित बाजार टांड़ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह, विशिष्ट अतिथि लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, स्व. दास के पूत्र सह सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश दांगी व संचालन सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि चतरा में विकास की गंगा बहेगी, मैं बता दूं कि चतरा में बहुत जल्द ही गया से चतरा रेलवे लाइन का निर्माण होगा और द्वारी में रेलवे जंक्शन बनेगा, हंटरगंज बाईपास बनेगा और चंदवा में फ्लाईओवर बनेगा, बागरा से पांकी तक पक्की सड़क का निर्माण होगा। चतरा में बाईपास बनेगा जिससे शहर में जाम से निजात पाया जा सकेगा। इसके साथ ही चतरा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। विधायक श्री दास ने पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय उपेंद्र नाथ दास सिमरिया विधानसभा के चार बार विधायक के रूप में नेतृत्व किये। विधायक रहते उन्होंने सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में कई विकास की गाथाएं लिखी।ं लोगों के लोकप्रिय थे। आज भी मेरे पिता सिमरिया के जन-जन के हृदय में निवास करते हैं। पूर्व विधायक श्री नाथ बैठा ने कहा स्वर्गीय उपेंद्रनाथ दास की आवाज एक अलग पहचान थी, अधिकारी डरे सहमेन रहते थे। आरक्षण की लड़ाई में उन्होंने मुझे बहुत सहयोग किया। जिप उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने स्वर्गीय दास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिमरिया के जन-जन के नेता थे श्री दास कार्यकर्ताओं के दुख-सुख में हमेशा साथ खड़े रहते थे। जब तक थे सिमरिया का कुशल नेतृत्व किये। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ सुमन तिवारी, मिथलेश गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, महिला मोर्चा की अनामिका देवी, अशोक शर्मा, प्रदीप सिंह, रजनीकांत सिंह, विजय चौबे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सतीश दांगी, नरेश सिंह, ऋषि बाला सिंह, रसिक शिरोमणि, राधिका देवी, कुसुमलता कुशवाहा, सोनमती देवी, बासुदेव तिवारी, नंदकिशोर सुलभ, विजय दांगी, अमित कुमार, सत्येन्द्र जायसवाल, ईश्वर दयाल पांडेय, प्रवीण चन्द पाठक समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *