गिद्धौर(चतरा)। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान एसडीओ ने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजी समेत अन्य पंजियों का अवलोकन करने के साथ ही प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद सभागार में बीपीआरओ के साथ चल रहे नजरी नक्शा के बैठक का जायजा लिया। इस दौरान एसडीओ ने बूथ से संबंधित आवश्यक जानकारी संबंधितों को दिए। मौके पर बीडीओ राहुल देव, डीपीआरओ दिगम्बर पांडेय, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, उज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, लखन यादव समेत अन्य मौजूद थे।