मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय के पत्रकार नरेश राणा के दिंवगत 85 वर्षीय पिता रामाधीन राणा के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित किया। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त दिवंगत रामाधीन राणा पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली और संसार छोड़ चले गए। रविवार को मयूरहंड श्मशान घाट में अग्नि संस्कार की गई। बडे पुत्र सह राणा समाज के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश राणा ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में करमा मुखिया रामनाथ यादव, अनिल कुमार सिंह, रामभरोस सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, रणधीर सिंह, डोमन राणा, सिकंदर मेहता के अलावे परिजन, पत्रकार व स्थानिय लोग शामिल थे।