चतरा। जिले के लावालौंग प्रखंड क्षेत्र की जीवनरेखा कही जाने वाली लावालौंग-पलामु मुख्य सड़क इन दिनों खस्ताहाल और कीचड़ से पट चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भरने से सड़क पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है। रविवार को इसी बदहाल सड़क ने दो अलग-अलग वाहनों को फंसा दिया। जिससे न केवल यात्रियों को भारी परेशानी हुई, बल्कि एक मरीज को भी समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिली। सुबह पांकी की ओर जा रही एक कार जैसे ही करबला के पास कीचड़ से भरे बड़े गड्ढे में पहुंची, वाहन गहरे दलदल में धंस गया और कार का चौंबर फट गया। वाहन सवार लोग किसी तरह बाहर निकल पाए, लेकिन कार को खींचकर निकालने में घंटों लग गए। इसी दौरान मंधनियां की ओर एक एंबुलेंस मरीज को लाने के लिए आ रही थी। लेकिन कीचड़ और गड्ढों से भरे उसी हिस्से में एंबुलेंस के पहिये बुरी तरह फंस गए। चालक और स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत की, तब जाकर एंबुलेंस को बाहर निकाला जा सका। हालात को देखते हुए चालक ने वाहन को आगे बढ़ाने के बजाय वापस लौटा दिया। जिससे मरीज को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क लंबे समय से जरर्जर है। बारिश के मौसम में हालत और भी खराब हो जाती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल इस सड़क की मरम्मत कराने और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।