भावी मुखिया प्रत्याशी ने निजी खर्चे से कराई सड़क की मरम्मती
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत के थानाबर के समीप राजेंद्र साव के घर के सामने का सड़क पूरी तरह से गड्ढे व कीचड़ में तब्दील हो गया था। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। स्कूली बच्चों को विद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही थी। जिसे देख गांव के ही होनहार व भावी मुखिया प्रत्याशी निरंजन साव के पुत्र राहुल कुमार गुप्ता अपने निजी खर्चे से जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से सड़क को आवागमन के लायक बनवाने का काम किया है। ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना की है। इस दौरान महेश रजक समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
फलेरिया उन्मुलन को लेकर सहिया-सेविका को दिया गया प्रशिक्षण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को फलेरिया उन्मुलन को लेकर सहिया, सहिया साथी, सेविका, पोषण सखी एवं एएनएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सुशांत पांडेय द्वारा सभी को बताया गया कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक फलेरिया उन्मुलन को लेकर घर-घर घूम कर दवाई का वितरण करना है एवं गांव को फलेरिया मुक्त करना है।