चतरा। 1 एवं 2 अगस्त 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में कृषि उद्यम मेला 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल कृषि के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देगा, बल्कि ग्रामीण उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं की पहुँच को ज़मीनी स्तर तक मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर सिद्ध होगा। दो दिवसीय मेले में आधुनिक कृषि तकनीकों की प्रदर्शनी एवं किसानों के उत्पादों का विपणन, रिलाइंस, अमूल, मेघा समेत 30 से अधिक राष्ट्रीय खरीदारों की उपस्थिति, पॉलीहाउस, हाइड्रोपोनिक्स, बायोफ्लॉक आदि मॉडलों का जीवंत प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण, संवाद एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन सत्रों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। आमजन को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियाँ भी आयोजन स्थल पर दी जाएंगी, जो मेले के सामाजिक सरोकार को और अधिक सशक्त बनाएंगी। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के क्रम में उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शकील अहमद तथा संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने टेंट निर्माण, मंच व्यवस्था, स्टॉल की स्थापना, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली व्यवस्था और मीडिया हेतु सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध, सटीक और व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह मेला कृषि को लाभकारी उद्यम में बदलने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जो जिले के किसानों और ग्रामीण युवाओं को नवाचार, बाजार एवं नेटवर्किंग के साथ जोड़ने का प्रभावी मंच प्रदान करेगा।