चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुरी पंचायत के डाटम गांव में गुरुवार रात चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाया। इस दौरान नकदी समेत 35.50 लाख के गहने व अन्य सामान की चोरी कर चोर फरार हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार सुबह दी गयी। मिली जानकारी के अनुसरर चोरों ने सबसे पहले विक्रम सिंह के घर को निशाना बनाते हुए उनकी सीढ़ी का दरवाजा तोड़ घर में घुसे और बक्से में रखे 20 लाख के गहने व तीन लाख नकद की चोरी कर ली। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। सभी रामगढ़ गये थे। दूसरी घटना झारखंड पुलिस के जवान रामविजय सिंह के घर में भी सीढ़ी के रास्ते चोर घर में घुसे और 15 लाख के गहने, तीन हजार व अन्य सामान की चोरी कर ली। तीसरी घटना शंकर सिंह के घर में चोरों ने गेट के दरवाजे का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया। जहां से पांच हजार नकद व कई सामान की चोरी की। इसी तरह चौथी घटना मो. अली हुसैन के घर में मेन गेट का ताला तोड़ चोर घर में घुसे और घर में रखे हुए जेवरात के बक्से को घर से कुछ दूर ले जाकर उसका ताला तोड़ 50 हजार रुपये के गहनों की चोरी कर ली। तीन घर अगल-बगल में हैं, जबकि एक घर की दूरी लगभग 500 मीटर है। वही घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए चोरों के पहचान व धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया। सभी भुक्तभोगियों द्वरा चोरी की घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है।