चतरा/कुंदा/गिद्धौर। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना के अलावे कुंदा, गिद्धौर आदि थाना आदि में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। गिद्धौर थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में मुख्य रुप से प्रमुख अनिता यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा तथा थाना प्रभारी शिवा यादव मौजूद थे। थाना दिवस में भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायत आया, जिसके निपटारा को लेकर सीओ को ने दोनों पक्षों से कागजात की मांग कर जांच कर निष्पादन करने की बात कही। मौके पर बालेश्वर यादव ,भाजपा नेता बिंदेश्वरी यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रज्जक, रामदेव यादव, राजस्व उप निरीक्षक पप्पू यादव समेत अन्य मौजूद थे। वहीं कुंदा थाने में आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलधिकारी दीपक मिश्रा व संचालन थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर लगभग दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान करने की कोशिश की गई। थाना दिवस के दौरान लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उनकी शिकायतों को सुनना है। थाना दिवस के आयोजन से लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच मिला, जिससे फरियाद लेकर पहुंचे लोगो को कार्यलय का चक्कर लगाने से निजात मिलेगा। थाना दिवस में अंचल से कर्मचारी सोनू कुमार व अधिकार मित्र अजित कुमार के अलावे किशुन गंझु, लवकुश गुप्ता, अजित कुमार, जयकुमार यादव, इंद्रदेव भारती समेत कई लोग उपस्थित थे।