भीषण हादसे में एक नबालिग समेत 5 की मौत, 22 घायल, कांवड़ियों से भरी बस व ट्रक में भीषण टक्कर, पीएम मोदी व सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

NewsScale Digital
4 Min Read

देवघर। देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया के पास मंगलवार सुबह हुए भीषण हादसे समें कांवड़ियों से भरी एक बस व ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है, जबकि 22 अन्य श्रद्धालु घायल हैं। जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को देवघर सदर अस्पताल और आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जबकी गंभीर घायलों को रांची रेफर किया गया है। हालांकी इस घटना पर सांसद निशिकांत दुबे ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और 18 श्रद्धालुओं की मौत का जिक्र किया है। जबकी प्रशासन ने अभी तक केवल 5 मौतों की पुष्टि की है। घटना के संबंधे में जानकारी देते हुए देवघर एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि श्रद्धालु देवघर बाबा धाम से दर्शन करके बासुकिनाथ धाम जा रहे थे। तभी सुबह करीब 5 बजे बस चालक को झपकी आ गई, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस कुछ और दूर जाकर ईंटों के ढेर से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान देवघर जिले के मनोहरपुर थाना अंतर्गत चकरमा गांव निवासी सुभाष तुरी 40 वर्ष, बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के मतराजी गांव निवासी दुर्गावती देवी 45 वर्ष, जानकी देवी 35 वर्ष, पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत तरेगना गांव निवासी समदा देवी 40 वर्ष, और वैशाली जिले के महनार गांव निवासी सुनील पंडित का 14 वर्षीय बेटा पीयूष कुमार उर्फ शिवराज के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस मार्ग की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि यह जगह बेहद खतरनाक है। यहां कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है और न ही चेतावनी बोर्ड है। अगर सरकार पहले से ध्यान देती, तो शायद यह हादसा नहीं होता। कांवड़ियों का बयान बस में सवार एक कांवड़िए ने बताया कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी और चालक को झपकी आ गई। इसके बाद बस ट्रक से टकराई और एक पत्थर से टकराते हुए ईंटों के ढेर में जा घुसी। हादसे के बाद कांवड़ियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय तक किसी ने भी मदद नहीं की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर की दुर्घटना पर ट्वीट कर कहा, ‘झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और एक्स पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहाए ष्आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *