सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के पिपराडिह जाने वाली सड़क में गढा हो जाने और गढ़े में बारिश के पानी जमा हो जाने के कारण राहगिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सड़क से मुख्य रुप से पिपराडिह, सेरनदा, चिरेयाटाड, पाठक खाप व नवादा के ग्रामीणों का आवागमन होता है। स्थिति ऐसी बन गई है कि लोगों को पानी में डूब कर आवागमन करना पड़ता है। ग्रामिण उपेन्द्र प्रसा, ध्रुव प्रसाद, सोनु प्रसाद, मनोरंजन प्रसद आदि ग्रामिणो ने प्रतिनिधियों व प्रशासन से सडक निर्माण कर जल जमाव से मुक्ति दिलाने के साथ आवागमन सुलभ कराने की मांग की है।