कार्यक्रम की तैयारी पूरी, झांकी के साथ शिवभक्तों की टोली आज देवाकी धाम के लिए पैदल विशाल कांवर यात्रा को
लोहरदगा: कांवरिया संघ बरवा टोली के बैनर तले 28 जुलाई दिन सोमवार को सावन की तीसरी सोमवारी पर घाघरा स्थित देवाकी धाम पर जलार्पण को लेकर विशाल कांवर यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर कार्यक्रम से एक दिन पूर्व रविवार शाम अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक यात्रा निकाल कर आमंत्रित किया गया। बाइक यात्रा की अगुवाई क्लब के आजीवन संरक्षक सह जय श्रीराम समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने की। उनके अलावा अध्यक्ष गौरव अग्रवाल उर्फ लड्डू, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सचिव रोहन साहू सहित अन्य सनातन धर्म के अगुआकर्ता शामिल रहे। बाइक रैली मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर से शुरू होकर, मिशन चौक, राणा चौक, अपर बाजार, शास्त्री चौक, थाना टोली, अमला टोली, सुभाष चौक, रेलवे साइडिंग, बाबा मठ से पुनः सुभाष चौक, न्यू रोड, बरवाटोली चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा। बाइक रैली के दौरान शिव भक्तों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए मायिकिंग के माध्यम से निमंत्रित किया गया। सुनील अग्रवाल ने कहा कि 30 किमी की पैदल यात्रा कर देवाकी धाम पर जलाभिषेक करने से बाबा सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यहीं कारण है कि देवाकी में जलाभिषेक के लिए लगभग 2500 की संख्या में शिवभक्त 30 किमी की पैदल यात्रा करेंगे। आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बताया गया कि बीते लगभग पांच वर्षों से यह आयोजन हो रहा है। भक्तों के यात्रा के दौरान मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं भी किया गए हैं। जिसके तहत एम्बुलेंस, सुरक्षा और जगह-जगह पर भक्तों के लिए रुकने और भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने समाज के लोगों से इस तरह के आयोजन में शामिल होकर एकजुटता दिखाने की अपील की है। कहा लोग इस यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, दीपक साहू, नवीन ठाकुर, आशीष साहू, रंजीत महली, भोला साहू, संगठन मंत्री अभिषेक सिन्हा, संयोजक मंडल में लखन प्रसाद साहु, बन्दु जायसवाल, अनिल अग्रवाल, सन्तोष महतो, राजेश महतो, महेन्द्र महतो डब्लू राय, सूरज अग्रवाल, प्रत्युष साहु, रितेश साहु, दिनेश अग्रवाल, अमर अग्रवाल, निखिल गर्ग धीरज मित्तल, चन्दन गोयल, नीरज जायसवाल, अनिश मित्तल, शैलेश अग्रवाल, दया सिंह आशीष अग्रवाल, विकाश साहु, गौतम देव, गुप्तेश्वर प्रसाद, रविन्द्र साहु, अनुप अग्रवाल नवीन सोनी, प्रमोद अग्रवाल, मनीष राजगढ़िया, महेन्द्र प्रजापति, अजय सोनी, आंनद किशोर, कुलदीप अग्रवाल अजित अग्रवाल, जिवन महतो, विनोद साहु, राजेश अग्रवाल, गोविन्द सोनी, शंकर कुशवाहा (टिंकु) आशीष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, हिरा साहु, प्रमोद महतो, नन्दलाल महतो, निरज अग्रवाल, राहुल कौशल, अमर गोस्वामी, सुमित घोष, आर्यन अग्रवाल, अमन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, राज अग्रवाल, कौशल मेहता, मनीष अग्रवाल, अमित यादव, नीरज साहु, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, रिशभ मित्तल का अहम सहयोग रहा।
