ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण हेतु निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष लोगों ने जताई नाराजगी

Shashi Pathak
3 Min Read

जताया तीखा विरोध, जल्दबाजी पर व्यक्त की गई शंका


टंडवा (चतरा) सिसई मोड़ से शिवपुर रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को स्थल निरीक्षण हेतु पहुंचे अधिकारियों के समक्ष भनक लगने पर पहुंचे कुछ भू-रैयतों ने तीखा विरोध जताया । लोगों ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में जिला प्रशासन खूब दिलचस्पी और जल्दबाजी दिखा रही है। महज 24 घंटे का समय देकर अंचल कार्यालय से जारी किया गया सार्वजनिक सूचना लोगों में घोर अविश्वास और असंतोष उत्पन्न कर रहा है। लोगों की मानें तो भू-रैयत भी इन दिनों जहां अपनी खेती-बारी करने में व्यस्त हैं जबकि इसका फायदा उठाते हुवे अंदरखाने में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से चिंतित हैं। पूर्व में ग्रामीण ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण का तीखा विरोध कर चुके हैं बावजूद इन दिनों पुनः हो रही विभागीय हलचल से उनमें प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति अविश्वास व असंतोष पनपने लगा है। ग्रामीणों ने किये जा रहे जल्दबाजी पर जब अधिकारियों से सवाल किया तब गोलमोल जवाब देते हुवे अपर समाहर्ता ने बताया कि उनके निर्देश पर हीं अंचल कार्यालय से तत्काल सूचना जारी की गई। क्योंकि 26 तारीख को जिला प्रशासन द्वारा पीएमओ को रिव्यू देना है। वहीं मौजूद लोगों से नोटिस रिसीव कराने में अधिकारियों ने काफ़ी प्रयास किया जो विफल रहा।मौजूद लोगों ने साफ कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरने वाले ट्रांसपोर्टिंग सड़कों के निर्माण से उनके पीढ़ियों तक स्वास्थ्य एवं खेती-बारी के एकमात्र साधन भी काफी प्रभावित होगा वे किसी भी सुरत में अपनी जमीनें नहीं देंगे। ग्रामीणों में अविश्वास का आलम ये है कि अधिकारियों के तमाम दलीलों को लोगों ने दरकिनार कर दिया। केरेडारी के चट्टी बारियातु परियोजना से कोयले की ढुलाई शिवपुर रेलवे स्टेशन तक की जानी है जिसके लिये ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण पर उरदा, सन्हा, काढमदिरी के ग्रामीण आंदोलित हैं। पिछले दिनों स्थानीय मुखिया सह झामुमो जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा ने ग्रामीणों की मांगों को समर्थन करते हुवे हर कदम साथ देने का भरोसा दिलाया है। दूसरी ओर, प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच हो रही चर्चा पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने वीडीयो बनाये जाने से नाराज़ होकर गोपनीयता भंग होने का हवाला दिया । इस मौके पर भू- अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह, सीओ विजय दास, एनटीपीसी चट्टी बारियातु के प्रतिनिधि, आरसीडी विभाग के अधिकारी, सीआई सर्वेश सिंह, राजस्व कर्मचारी इंदर कुमार समेत ग्रामीणों की ओर से पंसस नितेश अंबानी, उपेन्द्र यादव, जगदीश महतो, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र राम, मनोज पाठक व अन्य मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *