रायपुर। सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा 20 जुलाई को दलदल सिवनी स्थित श्री वेंकटेश स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन की प्रदेश सचिव अर्चना दीवान ने जनकल्याण हेतु आयोजित उपरोक्त शिविर कि जानकारी देते हुये बताया कि संगठन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण मानव समाज को लाभान्वित करने की श्रृंखला के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य खेम कुमार सेन द्वारा किया गया। संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पं. शैलेन्द्र रिछारिया ने चिकित्सा शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि शिविर में शिशु रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नेत्र परीक्षण से संबंधित कुल 140 मरीज़ों की जांच की गई, इसके अलावा 14 रक्तदाताओं द्वारा शिविर पहुंचकर रक्तदान किया गया। शिविर में मौसमी बीमारियों सहित विभिन्न साधारण रोगों के लिये जांचोपरांत निःशुल्क दवा भी दी गई। इस आयोजन में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.केतन शाह, शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सौमित्र सिंह, होम्योपैथ डॉ. शोभना तिवारी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. खगेश देवांगन सहित सिटी ब्लड बैंक, श्री साई बाबा नेत्र चिकित्सालय द्वारा सेवा प्रदान की गई। शिविर के समापन पर आये हुये चिकित्सकों सहित सभी चिकित्सा सहयोगियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में पं. संजय शर्मा, कालिंदी उपाध्याय, अमिता मिश्रा, पं. दीपक शुक्ला, पं.विवेक दुबे, संध्या उपाध्याय, प्रीति तिवारी, पं. श्रीकांत तिवारी, पं. विजय पांडेय, पं. चक्रेश तिवारी, पं. गौरव मिश्रा, पं. गौरव दुबे, पं. रमन दुबे, पं. कार्तिक तिवारी एवं डॉ. भावेश शुक्ला “पराशर” का विशेष सहयोग रहा।